आरिफ मसूद के नेतृत्व में हज़ारों कार्यकर्ता  दिल्ली पहुंचे
भोपाल। दिल्ली में होने वाली कांग्रेस पार्टी की भारत बचाओ रैली शामिल होने केलिए विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व मे मध्य विधानसभा के हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल से दिल्ली पहुंचे दिल्ली में 14 दिसम्बर 2019 को सोनिया गाॅधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस महंगाई, बेरोज़गारी, मंदी और किसानों की समस्या …
Image
एन.आर.सी और केब के खि़लाफ विषाल आम सभा रखी गई है जिसमें समाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों के नेता संबोधित करेंगे
भोपाल। विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा एन.आर.सी. और केब के खि़लाफ बुधवारा चारबत्ती चैराहे पर दिनांक 12 दिसम्बर रात्रि 08ः00 बजे एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा को सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों के नेता संबोधित करेंगे और एन.आर.सी. का विरोध किया जाएगा।  विधायक आरिफ मसूद ने बताया क…
हाई वोल्टेज विधायक आरिफ़ मसूद के डर से रामेश्वर शर्मा और BJP कार्यकर्ता लाठी डंडे लेकर मैदा में आये
भोपाल। गाांधीवादी  छवि सेे जिस तरह कॉंग्रेस के हाई वोल्टेज विधायक आरिफ़ मसूद एव उनके कार्यकर्तताओं के डर से रामेश्वर शर्मा और BJP कार्यकर्ता लाठी डंटे से मैदा में आये। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि उनकी विचारधारा जेसी वो वेसा ही कर रहे हैं ओर हमारी विचारधारा गांधीवादी है हम तिरंगा लेकर गांधीवादी व…
Image
सनटॉप कान्वेंट स्कूल में बाल मेले का आयोजन
भोपाल । सनटॉप कान्वेंट स्कूल जहांगीराबाद में बाल मेले का आयोजन रखा गया इस अवसर पर समस्त स्कूल के छात्राओं अवाम पालको ने हिस्सा लिया रखा गया इस बाल मेले का आयोजन सराहनीय रहा।
Image
केंडल जला कर विरोध प्रदर्शन
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जघन्य बलात्कार हत्याकांड के विरोध मे विधायक आरिफ मसूद जी द्वारा आज केंटल जला कर विरोध प्रदर्शन कर श्रद्वांजलि दी बडी संख्या मे कांग्रेस  कार्यकर्ता उपस्थित थे।  आरिफ मसूद जी ने इस जघन्य घटना की निन्दा करते हुए कहा इस प्रकार की घटनाए करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही…
Image
आरिफ मसूद द्वारा प्रज्ञा ठाकुर के इस्तीफे की मांग
मध्य विधायक आरिफ मसूद द्वारा प्रज्ञा ठाकुर के इस्तीफे की मांग को लेकर दूसरे दिन भी गाँधी विचार पदयात्रा हमारे वार्ड क्र. 35 बरखेड़ी गोरियान मस्जिद से प्रारम्भ होकर लिली टाकीज़ चौराहे पर बाबा भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा के सामने समापन किया ।
Image
प्रज्ञा ठाकुर ने बार बार गोडसे की तारीफें कर के ये साबित कर दिया है भाजपा की विचारधारा क्या है : अब्बास हफ़ीज़
भोपाल। प्रज्ञा ठाकुर ने बार बार गोडसे की तारीफे कर के ये साबित कर दिया है कि भाजपा की विचारधारा क्या है और बापू की भाजपा में क्या पोजीशन है वो बार बार महात्मा गांधी का अपमान करती है गोडसे की तारीफें करती है उस के बाद भी उन्हें पार्टी से नही निकाला जाता है वो कभी गोडसे को देशभक्त बताती हैं तो…
Image