प्रज्ञा ठाकुर ने बार बार गोडसे की तारीफें कर के ये साबित कर दिया है भाजपा की विचारधारा क्या है : अब्बास हफ़ीज़

      भोपाल। प्रज्ञा ठाकुर ने बार बार गोडसे की तारीफे कर के ये साबित कर दिया है कि भाजपा की विचारधारा क्या है और बापू की भाजपा में क्या पोजीशन है वो बार बार महात्मा गांधी का अपमान करती है गोडसे की तारीफें करती है उस के बाद भी उन्हें पार्टी से नही निकाला जाता है वो कभी गोडसे को देशभक्त बताती हैं तो कभी गांधी संकल्प यात्रा का बायकॉट करती हैं,
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ ने कहा मेरा सवाल भारत के उन पड़े लिखे क़ाबिल लोगो से है जो भाजपा के समर्थक हैं भाजपा को वोट देते हैं जो सोचता है मोदी जी कुछ बहुत बड़ा काम करेंगे हालांकि 5 सालों में तो ऐसा कुछ नही किया वो मोदी जी से सवाल करे आख़िर क्यो ऐसे लोगो को पार्टी में रखे हुए हैं आखिर क्यों प्रज्ञा ठाकुर को संसद से बाहर नही किया,
हफ़ीज़ ने कहा आख़िर क्यो भाजपा उन्हें पार्टी से संसद से बाहर नही कर रही 300 से ज़्यादा सीटे हैं अकेले भाजपा के पास एक सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बाहर कर देने से कोई सरकार नही गिर जाएगी बहुत बड़ा बहुमत आप के पास है क्योंकि एक विचारधारा भाजपा से जुड़ी हुई है जिस के बहुत सारे वोटर है वो नाराज़ होजाएंगे भाजपा से आप सवाल कीजिये क्या बापू से बड़े उन के वोटर्स हैं उन के चंद वोटर्स क्या बापू से बड़े होगए हैं,
हफ़ीज़ ने कहा किसी को अगर कैंसर होजाता है कैंसर की बीमारी लाइलाज मानी जाती है शरीर के जिस हिस्से में कैंसर होजाता है वो हिस्सा निकलना पड़ता है हटाना पड़ता है यही हाल भोपाल की सांसद प्रज्ञा जी का है जब तक वो हटाई नही जाएंगी उन की बीमारी का इलाज नही होगा भाजपा क्या मेसिज देना चाह रही है उन को एक समिति से बाहर किया जारहा है जो बापू के अपमान करे बार बार करे उस की सज़ा सिर्फ इतनी के उस को एक कमेटी से हटा दिया गया अगर वाकई आप गांधी वाड़ी है गांधी जी के भक्त हैं जो हमे पता है नही है उन को फौरन बाहर किया जाए पार्टी से और संसद से भी,
जो लोग भोपाल में ये कहते थे हम तो मोदी जी को वोट दे रहे हैं और बड़े मार्जिन से प्रज्ञा ठाकुर को जिताया ज़रा सोचिए हम किन लोगों को चुन कर भेज रहे हैं।