सोशल मीडिया में उड़ी लता मंगेशकर के निधन की खबर

मुंबई भारत रत्न से सम्मानित पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के परिवार ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्‍थ हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनके निधन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. जबकि लता मंगेशकर के परिवार ने कहा कि यह अफ़वाह आ रही है कई तरह की, लेकिन लता जी का स्वास्‍थ अब ठीक हो रहा है. डॉक्टर्स उनका ख़याल रख रहे हैं.




परिवार वालों ने कहा, "कोई भी परिवार हड़बड़ी में अपने घरवालों की अस्पताल से बीमारी में घर नहीं ले जाता, क्योंकि बेहतर इलाज तो अस्पताल में ही होगा. हमारी कोशिश है कि लता जी ठीक होकर स्वस्थ होकर घर जाएं और मीडिया से गुज़ारिश है लता जी का सम्मान करे अफ़वाह ना फैलाए.