राजगढ़ | मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने खिलचीपुर में 9 लाख लागत से बनने वाली उत्कृष्ट विद्यालय की बाउंड्री वाल का समारोह पूर्वक भूमि पूजन किया। बाउंड्री वॉल के लिए राशि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई है सामाजिक दायित्व के कार्यों के तहत विद्युत कंपनी द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान पूर्व सांसद नारायणसिंह आमलाबे पूर्व विधायक रामप्रसाद दांगी जनपद अध्यक्ष जगदीश दांगी सुरेंद्र मेवाड़े, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष खिलचीपुर विद्युत मंडल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल की जो मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा। बाउंड्री वॉल के अलावा खेल की सुविधा के लिए दो बैडमिंटन कोर्ट एवं दो बास्केटबॉल कोर्ट भी 15 लाख की लागत से बनाए जाने की घोषणा ऊर्जा मंत्री ने की उन्होंने कहा की उत्कृष्ट विद्यालय को वास्तव में उत्कृष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने खिलचीपुर नगर के सोमवारिया इलाके में 13 लाख लागत से निर्मित होने वाले पार्क का भूमि पूजन किया। गाड गंगा नदी के किनारे बनने वाले इस मनोरम पार्क से खिलचीपुर नगर के नागरिकों कोएक मनोहारी और सुरम्य स्थान सुबह शाम घूमने के लिए उपलब्ध हो सकेगा।
खिलचीपुर नगर में नगर पालिका पार्क को हरा भरा करनेद के लिए उर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने 19 लाख के कार्यो का शिलान्यास किया।
ऊर्जा मंत्री ने किया 9 लाख की बाउंड्री 15 लाख के अतिरिक्त कार्यों की घोषणा एवं 13 लाख की लागत के पार्क का भूमि पूजन