भोपाल। भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक स्व. अब्दुल जब्बार सा. के निधन पर विधायक आरिफ मसूद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जब्बार भाई हमेशा ग़रीबों एवं गैस पीड़ितों की आवाज़ को उठाते रहे। वह एक अच्छे नेक दिल इंसान थे उनके निधन से भोपाल के गैस पीड़ितों को छति हुई है। उन्होने हमेशा गैस पीड़ितों की आवाज़ को सड़क से लेकर संसद तक और अदालतों में लड़ाई लड़ी है।
जब्बार भाई ने हमेशा गैस पीड़ितों एवं गरीबों की आवाज़ उठाई - आरिफ मसूद