गाँधी दर्शन एवं गाँधीवादी विचारों के प्रत्यक्ष उदाहरण है डाँ.एस.एन.सुब्बाराव जी-जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट "यूथ मोटिवेटर"

राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना  द्वारा एक दिवसीय टिफिन कैम्प ,साड़ा काँलोनी राधौगढ़ के सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित किया गया।सर्व प्रथम एन.वाय.पी.के जिला समन्वयक जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट 'यूथ मोटिवेटर',अध्यक्ष चौधरी अवदेश शर्मा,सचिव गोविन्द शर्मा ,सहकोषाध्यक्ष श्यामवीर यादव ने माँँ सरस्वती,भारत माता एवं, युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।पहले सत्र में अभी तक जिन युवाओं ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय शिविर किये है उन में से दीपक सुमन,आदर्श कुमार  प्रजापति, पूजा परिहार,मीनाक्षी शर्मा,प्रदीप केवट,शिवानी प्रजापति  ने अपने विचार व्यक्त किये।दूसरे सत्र में जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट "यूथ मोटिवेटर" ने उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय युवा योजना के के संस्थापक डाँ.एस.एन.सुब्बाराव जी के जीवन परिचय, इसकी नीति,रीति से परिचित काराया।वर्तमान समय में डाँ.एस.एन.सुब्बाराव जी गाँधी दर्शन एवं गाँधीवाद के प्रत्यक्ष उदाहरण है।हमें सब को मिलकर इन के सन्देश को जन जन तक पहुंचाना है।नशा मुक्त समाज एवं स्वाबलम्बी समाज हम सब को मिलकर तैयार करना ऐसा सब को सम्बोधित करते हुए कहा।गोविन्द शर्मा ने एन.वाय.पी.की शिविर दिनचर्या में होने वाली गतिविधियों को विस्तार से बताया।तीसरे सत्र में चौधरी अवदेश शर्मा ने एन.वाय.पी. के शिविरों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे से बताया कि वह हमे अपने राज्य के लोक नृत्य  जैसे राई लांगुरिया, पर अपनी ग्रुप में प्रस्तुति देना होती है। यहां हमे राज्यों के प्रसिद्ध नृत्य देखने को मिलते है।चौथे सत्र में एन.वाय.पी.सह सचिव प्रदीप केवट ने श्रमसंस्कार के बारे में बताया कि भाई जी हमेशा कहते है कि युवाओं को श्रमदान अवश्य करना चाहिए शिविरों मे श्रमसंस्कार के माध्यम से स्वयं को एवं समाज को श्रमसंस्कार करने के लिए प्रेरित किया जाता है।पाँचवे सत्र में सहमीडिया प्रभारी आदर्श प्रजापति ने भाषा कक्षा  एवं टेलेंटेड एक्सचेंज के बारे में बताते हुऐ कहाकि भाई जी कहते है जितने झगडे होते है सब भाषा को लेकर होते है इसलिए हमे दूसरी भाषाओं को सीखना एवं सम्मान करना चाहिए।टेलेंटेड एक्सजेंज मे दूसरे राज्यों के नृत्य भी सीख सकते है।छटें सत्र में  टिफिन लंच हुआ सब लोगों ने सामूहिक भोज मिल बाँट करके किया।भोजन के उपरांत सातवें सत्र मे सहमीडिया प्रभारी दीपक सुमन ने बताया कि भाई जी कहते है हमें देशी खेल खेलना चाहिए।आठवें सत्र में एन.वाय.पी.के शिविर में गीतों की भूमिका के बारे में बताया कि भाई जी जिन गीतों को गाते है वह युवाओं में नवीन ऊर्जा का संचार करते है।शिविर के सत्रों के बीच शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य जवाहरलाल द्विवेदी ने कहाकि हम सामाजिक बुराइयों से लडे।जीवन में हमेशा अच्छे साहित्य को पढे।महाविद्यालय के प्रोफेसर डाँ.एच.एच.पाटनी ने युवाओं को निस्वार्थ सेवा करने एवं सब के विश्वास को बनाये रखने के लिए प्रेरित करे।एवं सकारात्मकता क्षैत्र में  कार्य करने के लिए प्रेरित किया।उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक ललित वास्त्री ने बताया कि आप बहुत खुशनसीब है जो सुब्बाराव जी जैसे महापुरुष के साथ कार्य कर रहे है।इसी के बीच चाचोडा बीनागंज के युवा राजवर्धन नागर ने भी सहभागिता कि एवं अगला राष्ट्रीय युवा योजना का एक दिवसीय शिविर टिफिन कैम्प चाचोडा बीनागंज में लगाने का प्रस्ताव दीपावली के बाद रखने का  रखा।शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना एवं रोचक देशी खेल भी खिलाये गये।शिविर में मीनाक्षी शर्मा एवं प्रिया शर्मा का जन्मदिन भारतीय संस्कृति के अनुसार मनाया एवं उनके द्वारा पौधरोपण भी विद्यालय परिसर म़े किया गया।इस अवसर पर जुवैद खाँन,अजय पंथ,विशाल,रवींद्र सहरिया, चाँदनी रंगरेज,पूजा परिहार, प्रिया शर्मा,साक्षी भार्गव,शीतल कुशवाह, शिवानी प्रजापति,उर्मिला कुशवाह,आयूष समाधिया,अभिषेक यादव, जितेन्द्र कुशवाह,व दीपक बीरलवान सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शुभम शर्मा ने किया एवं आभार दीपक यादव ने व्यक्त किया।