भोपाल के युवा चेहरों की बात की जाए तो भोपाल मे बहुत से युवा चेहरे राजनीती मे हैं लेकिन अज़हर मिर्ज़ा जो युवा राजनीती का नाम हैं वो इन सबसे अलग हैं 13 साल से राजनीती मे सक्रिये छात्र राजनीती हमीदिया कोलेज से शुरू करते हुए सबको अपने साथ लेकर शानदार शुरूआत की थी !
अब अज़हर मिर्ज़ा की पकड देखकर वार्ड के दिग्गज नेता सख्ते मे युवा चेहरा और उच्चशिक्षित मिलनसार होने के कारण अज़हर मिर्ज़ा की अच्छी पकड हैं और वार्ड का सक्रिये चेहरा भी हैं युवाओं मे अज़हर मिर्ज़ा की शानदार पकड ने वार्ड 41 के नेताओं की परेशानी को बढ़ा दिया हैं इस बार चुनाव मे अज़हर मिर्ज़ा का चुनाव लडना लगभग तय माना जा रहा हैं !
जब अज़हर मिर्ज़ा से इस विषय मे बात की गई तो अज़हर मिर्ज़ा ने साफ शब्दों मे कहा कि अगर वार्ड के लोग चाहते हैं तो वो चुनाव ज़रूर लडेंगे और उनका चुनाव लड़ने का तरीका आजकल के नेताओं से बिल्कुल अलग होगा चुनाव क्षेत्र के नए मामलो को लेकर लडा जायेगा और इस बार वार्ड का चुनाव पार्टी का ना होकर सोच और नई पहल के लिए होगा।