विधायक आरिफ मसूद द्वारा सब्जी मण्डी रोड का निर्माण कार्य का शुभारंभ

भोपाल। विधायक माननीय आरिफ मसूद द्वारा विकास कार्याें को गति प्रदान करते हुए 22 वर्षाें से जर्जर हो रही नव बहार सब्जी मंडी रोड़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ माननीय श्री डाॅ.गोविंद सिंह जी, प्रभारी मंत्री भोपाल, क़ाज़ी-ए-शहर भोपाल हज़रत मौलाना सैय्यद मुश्ताक अली नदवी साहब, श्री राम मंदिर न्याय गुरूबख्श की तलैया सुभाष अग्रवाल जी, हमीदिया रोड गुरूद्वारा के अध्यक्ष श्री परमवीर सिंह जी के कर कमलों द्वारा किया गया। नव बहार सब्जी मण्डी व्यापारी संघ ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विधायक आरिफ मसूद को पुष्प की माला पहना कर फलों से तोला।


 इस अवसर पर प्रभारी मंत्री माननीय श्री डाॅ.गोविंद सिंह जी, ने कहा कि म.प्र. सरकार विकास कार्याें को प्राथमिक्ता दे रही है भोपाल के लोगों को आरिफ मसूद जैसे नेताओं को पहले ही विधायक बना देना चाहिए था जिस तरह से आरिफ मसूद लगातार अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर रह हैं उनके द्वारा आज मण्डी रोड के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसमें जो भी संसाधनों की आवश्यकता होगी म.प्र. सरकार मुहैया कराएगी।


 इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि 22 वर्षाें से नव बहार सब्जी मण्डी रोड का निर्माण कार्य नहीं हुआ यह रोड बहुत ही जर्जर अवस्था में है मेरी सबसे पहली प्राथमिक्ता से इस रोड के लिए 1,69,11,077 राशि की लागत से सी.सी.कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है मेरी कोशिश है कि नव बहार सब्जी मण्डी को बेहतर बनाया जाए इस मण्डी में भोपाल के सभी लोग आते हैं उनहे बेहतर सुविधा मिले, बारिश के मौसम में मण्डी रोड से लोगों का आने-जाने में असुविधा होती थी। आगे आरिफ मसूद ने कहा कि रोड निर्माण कार्य घोड़ा नक्कास से बैतूल मुकर्रम मस्जिद पुल तक एवं राम मंदिर रोड तक सड़क निर्माण एवं सी.सी. कार्य प्रारंभ किया गया। इसी तरह मध्य विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास कर रहा हूूॅ।