भोपाल। दीपावली के शुभ अफसर पर अर्पित यादव जी ने मस्जिद शकूर खा मरकज़, मस्जिद उमराव दूल्हा इतवारा, मस्जिद रानी साहिबा रुई वाली गली में अर्पित यादव जी ने इन मस्जिद के इमाम साहब और मुअज़्ज़िन साहब को दीपावली के अफसर पर मिठाई और छोटा सा तोहफा (कुरता पाजामा) देकर खुशिया बाटी और सभी मस्जिद के इमाम मुअज़्ज़िन को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। और सभी इमाम और मुअज़्ज़िन ने अर्पित यादव को भविष्य में कामियाबी मिले और अच्छा और सच्चा नेता बनने की दुआएं दी।
वार्ड 20 में अर्पित यादव ने किया ऐतिहासिक काम