फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल सेक्सिस्ट रिमार्क पर घिरे


फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल अपने एक ट्वीट के चलते लोगों के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने अपने फॉलोवर्स से एक ऐसे ट्विटर हैंडल को फॉलो करने की सिफारिश की जो अपने सेक्सिस्ट ट्वीट्स के लिए जाना जाता है.





दरअसल, सचिन बंसल ने अपने ट्वीट में @LifeMathMoney नामक हैंडल को फॉलो करने की सिफारिश करते हुए लिखा कि यह आपको कई चीजें सिखाएगा जो आपको जानना आवश्यक हैं. उन्होंने लिखा कि महिलाएं चाहें तो वे भी फॉलो कर सकती हैं.





इसके बाद लोग सचिन बंसल के इस ट्वीट से इस कदर चिढ़ गए कि लोगों ने उन्हें निशाने पर लेते हुए ट्विटर पर ही उनकी जमकर लताड़ लगा दी. ख़ास बात यह है की इनमें महिलाएं प्रमुख तौर पर शामिल थीं. 





लेखिका किरण मनराल से सचिन बंसल के इस सिफारिश पर सवाल उठाते हुए लिखा कि इस मामले को लेकर क्या आप वाकई गंभीर हैं.





पत्रकार शरण्या हरिदास ने निशाना साधते हुए लिखा कि अगर कोई जानना चाहता है कि भारत की सिलिकॉन वैली में महिलाएं किस हालात से गुजरती हैं, तो यहां इसका जवाब है.





इसके अलावा लोगों ने भी सचिन बंसल को जमकर फटकारा