महिला के साथ लड़कों ने किया रेप, CCTV में कैद

एक नाइटक्लब में महिला से मुलाकात के ठीक 6 मिनट बाद दो अमीर छात्रों ने बारी-बारी से उनका रेप किया. लंदन में हुए गैंगरेप के इस मामले में ब्रिटिश अदालत ने इटली के दो छात्रों को 15 अक्टूबर को दोषी करार दिया. घटना के दौरान महिला के पूरी तरह नशे में होने की वजह से कोर्ट ने माना कि वह सहमति देने की स्थिति में नहीं थी. (सीसीटीवी में घटना के बाद गले मिलते दिखे आरोपी छात्र)

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें महिला से रेप के दोषी करार दिए गए छात्र फर्डिनान्डो ओरलान्डो (25) और लॉरेन्जो कोस्टान्जो (26) सेलिब्रेट करते और गले मिलते दिखते हैं. छात्रों ने महिला को नाइटक्लब के मेंटेनेंस रूम में ले जाकर रेप किया था.