भोपाल । शाहपुरा,भोपाल स्थित, "केन्द्रीय सरकार आवासीय परिसर", में दिनाँक 02/10/2019 को "केन्द्रीय सरकार आवासीय परिसर रहवासी कल्याण समिति" के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे सर्वसम्मति से महासचिव पद के लिए डॉ. धीरेन्द्र सिंह यादव, अध्यक्ष पद के लिए श्री ध्रुव सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए श्री सुखचैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री चेतन धकाते, संयुक्त सचिव पद के लिए श्री सुशील चौरे, संयोजक पद के लिए श्री बसंत बैरागी, श्री अजीत सिंह, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा सदस्य के रूप में श्री नरेन्द्र कुमार, श्री उमेश कुशवाहा एवं श्री सत्यनारायण निर्वाचित हुए। उपर्युक्त समिति द्वारा सर्बसम्मति से मीडिया प्रभारी के रूप में श्री भंवरलाल झांजिया जी को नियुक्त किया गया है। इस चुनाव प्रक्रिया को सम्प्पन्न कराने में श्री हरेन्द्र कुमार चौधरी एवं श्री अनिल सोन परोते ने निर्वाचन अधिकारी के रूप में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया । ज्ञात रहे कि, केन्द्रीय सरकार आवासीय परिसर में केन्द्र सरकार के अधीन भोपाल में स्थिति विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी निवास करते हैं। उक्त आवासीय परिसर केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित एवं अनुरक्षित है।
केन्द्रीय सरकार आवासीय परिसर कल्याण समिति के चुनाव संपन्न