मध्य विधानसभा वार्ड नंबर 35 नगर निगम भोपाल सफाई दिवस पर आयोजित सफाई अभियान मेँ शामिल हुआ एवं सांकेतिक तौर पर झाड़ू लगा कर एवं वार्ड में सफाई अभियान में लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया व नागरिकों को सफाई एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई व पोलीथिन को रोकने हेतू अभियान की शुरुआत की॥
साथ में रशिदिया स्कूल प्राचार्या व समस्त स्टाफ़ टीचर स्कूली बालक बालिकाओं एवं समाजसेवीका शमा तनवीर नगर निगम ज़ोन अधिकारी वार्ड प्रभारी कमल दरोगा जी नगर निगम के कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक इस अभियान में शामिल हुए
वार्ड 35 में स्वच्छता का संदेश