भोपाल। काली जी के मंदिर घाट के किनारे पर फेसिंग व सौन्दर्यकरण के लिए विधायक आरिफ मसूद जी ने आज भूमि पूजन किया इस अवसर पर मंदिर कमेठी के पदाधिकारी व पंडित जी और क्षेत्रीय पार्षद रफीक कुरैशी सहित नगर निगम के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद जी ने कहा कि छोटे तालाब के सौन्दर्यकरण के लिए लगातार मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है आज काली जी के मंदिर के पास 15 लाख रूपये की राशि से काली जी के मंदिर घाट के सौन्दर्यकरण, फेंसिग व टाइल्स लगाने का काम किया जायेगा जिससे की मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट पर सुरक्षा मिले और असुविधा न हो।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद रफीक कुरैशी, पूर्व पार्षद मूरत सिंह, भारती बाथम, अब्दुल नफीस, फैसल नईम, शारिक, वसीम पप्पू, मोहित सक्सेना, गोलू यादव, आर्पित यादव, अमरदीप घोसरे, नसीम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।