भोपाल : भोपाल मेट्रो रेल का शिलान्यास कर भोपाल वासियों को मेट्रो रेल की सौगात की खुशी में साथियों द्वारा विधायक आरिफ मसूद का 6 नंबर स्थित कार्यालय जाकर पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया गया ! ज्ञात हो कि शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ द्वारा सभा को संबोधित करते हुए विधायक आरिफ मसूद की कार्यशैली एवं व्यक्तित्व को देखते हुए उनको हाई वोल्टेज विधायक का नाम दिया गया। आभार व्यक्त करने कई साथीगण उपस्थित रहे ।
भोपाल में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में 2 कॉरीडोर बनेंगे
एक कॉरीडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 किलोमीटर होगा ।
दूसरा कॉरीडोर भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 12.88 किलोमीटर का होगा
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत 6941 करोड़ 40 लाख होगी ।
मेट्रो में कुल 28 स्टेशन बनेंगे। अंडर ग्राउण्ड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा, जिसमें 2 स्टेशन बनेंगे। हालांकि पहला भाग दिसम्बर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
हाई वोल्टेज विधायक आरिफ मसूद का आभार